नहीं चाहिए ऐसा प्यार
जिसका सिर्फ छुने पर एहसास हो
नहीं चाहिए वो मोहब्बत
जिसमे सिर्फ जिस्म की प्यास हो
मिल जाए ईशक ऐसा
जिसके साए में वफा की इबादत हो
जब जब सजदा करूं तो
दुआ में फ़क्त वो हो
नहीं चाहिए ऐसा प्यार
जिसका सिर्फ छुने पर एहसास हो
नहीं चाहिए वो मोहब्बत
जिसमे सिर्फ जिस्म की प्यास हो
मिल जाए ईशक ऐसा
जिसके साए में वफा की इबादत हो
जब जब सजदा करूं तो
दुआ में फ़क्त वो हो
Shattered Souls all around
Void within, knocking them down
Making peace with the world outside
But fail to deal with the devil inside
Dagger of thoughts piercing through
Slashing the peace with its sharper groove
Struggling hard to bury them all
But they crawl back to stand tall
Time has no solution to this never ending quest
For decades and centuries the souls are repressed
Satan dwells in fearlessly, tampering with innocence
Divinity battling hard to strengthen its presence
Clutches will be free only once the souls are free
The truth which none of us wish to agree.
शहर बदला पर ज्जबात ना बदलना
राहें जुदा हुई पर वो मोड मत भूलना
नया सफर जरूर शुरु करना
पर पुराना अफसाना साथ लेकर चलना
यहा हर कोई अपनी कहानी सुनाने को बेताब
और दुसरे की बारी आई तो वक्त नही जनाब
कभी किसी और की कहानी के लिए भी कुछ पल गवाए
पता नही कौनसी कहानी कल अपने हिस्से आ जाए
पता नही हादसा था या यकीन
पर वो लम्हा था बेहद हसीन
जिस पल मिला था तू
पता नही सैलाब था या मेरा साहिल
पर अजब थी दिल की मुश्किल
जिस पल मिला था तू
पता नही ठहराव था या एक जुनून
पर रुह को हासील हुआ कुछ सुकून
जिस पल मिला था तू
पता नही मंजिल था या मेरी तबाही
पर उस आवारगी को थी दिल की ग्वाही
जिस पल मिला था तू
पता नही सच्च था या एक ख्वाब
पर वो एहसास था लाजवाब
जिस पल मिला था तू
पता नही जख्म था या मरहम
पर खूबसूरत था दिल का आलम
जिस पल मिला था तू
वो पल जहन में आज भी ताजा है
जिस पल मिला था तू
जिस पल मिला था तू
जिस पल मिला था तू
Fed up of day, fed up of night,
Everyday same story or the same plight
Best of assurances I give my life,
And make it believe, its worthwhile
But then monotony creeps in and spirits do die,
Me sitting in the corner of room wondering why
Boundaries I set but with time I fail to redefine,
And do get stuck in the melancholy of mine
Souls around pester me “Its only lame excuses you make”
But nine o five crappy shit is really not my piece of cake
As per Darwin’s theory must have been extinct as of now
May be an exceptional case managed to drag somehow
But still I do promise my life it will be a fun ride
With all the adventures and madness amplified
दिल ने पुछा चाहत से क्यों तू दूर
उसने कहा, रुह,बेडी है पैरों की
इस जहाँ में उलझन है गैरों की
ये जिस्मो का बाजार है
ना कोई एहसासों का खरीददार
हमने भी दिल का सौदा किया एक दफा
बरबाद हम ही हुए,ठहरे हम ही बेवफा
अब ना इश्क की हवा छूती
ना गम की आंधी बेहती
ना वक्त जाया होता है
ना खामोशी छूबती है
अब बस एक से दामन छुटा
तो दुसरे पेहलू में जा बैठा
ना खुद्द की तौहिन,ना खुद्द को सजा
बस जरुरत बदल ली और जिने कि वजह
ना कोई रंजिशे,ना कोई साजिशे
इस दुखे हुए दिल की बस है कुछ ख्वाईशे
कुछ अपनों के लिए,कुछ टूटे सपनों के लिए
कुछ भटके मुसाफिरों के लिए,कुछ सेहमें परिंदो के लिए
ना जाने अब तक क्या हासील करने धडक रहा है ये
बेवजह औरो की तरह जिने की जिद्द में,
मौत को बेबस लौटा रहा है ये
रास ना आई दुनिया की सजाई मेहफिल
उसकी चकाचौंद और जश्न के न थे कभी हम काबिल
कभी होश में न थे समजदारी की किताब पढ़ने के लिए
अपनी किताब का तो हर पन्ना था बेफिकीरी में ढलने के लिए
रोज दिल को फुसलाते रहे ये कहके इस काफिले के नहीं है हम
वो डरता रहा नादान कि कही जमाने की इस दौड में पीछे ना रह जाए हम
कधी कधी विचारंचा आणि शब्दांचा गोंधळ होतो
म्हणून मग मनाचा कवितेशी कलह होतो
धुमसणार मन सारं ओकू पाहत
पण समाजाचं भान राखून काव्य त्याला रोकू पाहत
प्रतेकाविषयी असलेल्या रागाचा निखारा धगधगत राहतो
पण शब्दांमध्ये तो वितळलेल्या मेणासारखा मऊ होऊन जातो
इथेच तर खरी फसगत होते
मन वेगळंच बोलू पाहत पण शब्दात मांडताना गल्लत होते
Why is it I am surrounded by people everywhere when I need a moment of myself
Why is it I have to deal with all the harsh realities then and there when I want a bit of peace
Why is it I have to bother about so many things when I want to follow my passion of travelling
Why is it I am foul mouth if I use all the fuck words for my parents when I feel they even hate me
Why is it I am hurt so badly for all the small things when people can just walk over
Why is it I am a loser if I give up and don’t want to pursue further what I want to achieve
Why is it all the things have to be on time or I will miss something in life
Why is it I keep questioning myself that why I am not a part of the crowd when others are
Why the failed relationships reward me with so much pain when the other person has already moved on
Why I can’t be what I want to be and keep fearing about the society norms and way of living
Why is it I can’t quit everything even if I want to at some point and make way for my soul
Why is it my mind keeps struggling with so many unnecessary things and I lose my way to the right path